नई दिल्ली। बांग्लादेश में शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से हटाकर तख्तापलट की साजिश रचने वाले का नाम आखिरकार दुनिया के सामने आ ही गया। न्यूयॉर्क में क्लिंटन ग्लोबल इनिशिएटिव इवेंट में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने खुद तख्तापलट के मास्टरमाइंड का परिचय कराते हुए उसकी तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने बताया कि महफूज आलम ही नए बांग्लादेश का निर्माण कर रहे हैं, शेख हसीना सरकार के खिलाफ आंदोलन उनके दिमाग की ही उपज है।
महफूज आलम के कंधे पर हाथ रखकर प्रशंसा करते हुए मोहम्मद यूनुस ने कहा, महफूज भी दूसरे युवाओं की तरह ही है, जिन्हें देखकर आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे, मगर जब आप जब आप उन्हें बोलते हुए सुनेंगे, काम करते हुए देखेंगे, तब आप दंग रह जाएंगे। आज तक की खबर के अनुसार यूनुस बोले, महफूज ने भाषणों, समर्पण और प्रतिबद्धता से पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। मोहम्मद यूनुस जब महफूज आलम का परिचय दुनिया से करा रहे थे तब उस वक्त मंच पर उनके साथ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी मौजूद थे।
1995 में बांग्लादेश के लक्ष्मीपुर स्थित रामगंज के इच्छापुर गांव में जन्में महफूज आलम को महफूज अब्दुल्ला के नाम से भी जाना जाता है। शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद महफूज ने ढाका विश्वविद्यालय में लॉ की डिग्री हासिल की। महफूज बांग्लादेश के भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के समन्वयक हैं। इन्होंने ही सरकारी नौकरी में कोटा सुधार आंदोलन का नेतृत्व किया। महफूज वर्तमान में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के विशेष सहयोगी के पद पर काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि छात्र आंदोलन के रूप में शुरू हुआ प्रदर्शन धीरे-धीरे इस स्तर तक पहुंच गया कि बांग्लादेश के लाखों लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। नतीजतन शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा। हसीना ने भारत में शरण ले रखी है।