News Room Post

Pakistan: ‘भीख का कटोरा क्यों नहीं फेंक देते आप’..पाकिस्तान सरकार की कर्ज मांगने की आदत पर भड़क उठे आर्मी चीफ मुनीर

नई दिल्ली। सिर से लेकर पैर तक कर्ज में डूबे पाकिस्तान को अब अपने ही घर में आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। कंगाली की हालत में पहुंच चुका हमारा पड़ोसी मुल्क बार-बार भीख मांग रहा है। कभी IMF से तो कभी चीन या सऊदी अरब जैसे देशों से। पाकिस्तान को अमेरिका ने तो कर्ज देने से साफ़ इनकार पहले ही कर दिया है। अपनी इस प्रवत्ति के कारण पाक सरकार को हर तरफ से आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं। इस बार किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ सैयद असीम मुनीर ने भड़कते हुए सवाल उठाए हैं।


आपको बता दें कि उन्होंने अपनी सरकार को देश को विदेशी ऋण पर निर्भरता को कम करने के लिए हिदायत दी है। उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि पाकिस्तान एक गौरवान्वित और प्रतिभाशाली देश है जो अपनी जरूरतों के लिए हर बार किसी के आगे भी भीख के लिए हाथ नहीं फैला सकता है।

जनरल मुनीर ने ये विचार सोमवार को हुए खानेवाल मॉडल कृषि फार्म के उद्घाटन समारोह के दौरान व्यक्त किये। अपने संबोधन में उन्होंने टिप्पणी की कि पाकिस्तान गौरव और प्रतिभा से भरा हुआ देश है और इसके विकास के लिए आवश्यक सभी मूलभूत संसाधन इसके पास हैं। उन्होंने सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के अंतर्संबंध पर कहा कि दोनों पहलू जटिल रूप से जुड़े हुए हैं। सेना प्रमुख के ये शब्द ऐसे समय में आए हैं जब पाकिस्तान वित्तीय कठिनाइयों से जूझ रहा है और अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए विदेशी ऋण पर निर्भर है। विदेशी कर्ज़ के बढ़ते बोझ ने देश की अर्थव्यवस्था पर दबाव डाला है, जिससे देश के नागरिक परेशान हैं।

Exit mobile version