News Room Post

Queen Elizabeth II Death: क्यों मौत के 10 दिनों तक नहीं दफनाया जाएगा महारानी एलिजाबेथ-II का शव, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

Queen Elizabeth II Death: 21 अप्रैल, 1926 को लंदन में एलिजाबेथ-II का जन्म हुआ था। अपने पिता जॉर्ज VI के निधन के बाद क्वीन ऑफ कॉमनवेल्थ के तौर पर एलिजाबेथ-II ने गद्दी संभाली थी। जून, 1953 में एलिजाबेथ-II ऑफिशियल ताजपोशी की गई थी। साल 1936 में जॉर्ज VI ने उनके भाई एडवर्ड VIII की जगह गद्दी संभाली थी।

Queen Elizabeth II Death

नई दिल्ली। बीते दिन खबर आई की ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II (Queen Elizabeth) का निधन हो गया। महारानी एलिजाबेथ-II 96 साल की थी। उन्होंने करीब 70 साल तक राज किया। स्कॉटलैंड के बालमोरा कैसल में एलिजाबेथ-II ने अंतिम सांस लीं। 96 साल के निधन के साथ ही उन्होंने ब्रिटिश शासक के सबसे लंबे समय तक राज करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आने वाले 10 दिनों तक एलिजाबेथ-II के शव को दफनाया नहीं जाएगा। चलिए जानते हैं क्या और कैसा रहेगा उनके अंतिम संस्कार का पूरा कार्यक्रम…

बता दें कि बीते साल 2021 में एक अमेरिकी न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट लीक हुई थी। इस रिपोर्ट में महारानी एलिजाबेथ की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार कैसा रहेगा इसका पूरा कार्यक्रम था। उस रिपोर्ट की मानें तो महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार कार्यक्रम पूरे 10 दिनों तक चलेगा। मौत के पहले 3 दिन उनका पार्थिव शरीर संसद में रहेगा। शव को दफन करने से पहले उनके उत्तराधिकारी उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स को पूरे देश की यात्रा करनी होगी।

कहां दफनाया जाएगा शव?

लीक हुई रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि निधन के बाद एलिजाबेथ द्वितीय को कहां दफनाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को प्रिंस फिलिप के बगल में ही दफन किया जाएगा। इतना ही नहीं जिस दिन एलिजाबेथ द्वितीय को दफनाने का काम होगा उस दिन राष्ट्रीय शोक रहेगा और पूरे देश में छुट्टी होगी। लीक हुई अमेरिकी रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन वाले दिन को अधिकारी ‘डी-डे’ मानेंगे।

1952 में क्वीन ऑफ कॉमनवेल्थ बनी थीं

21 अप्रैल, 1926 को लंदन में एलिजाबेथ-II का जन्म हुआ था। अपने पिता जॉर्ज VI के निधन के बाद क्वीन ऑफ कॉमनवेल्थ के तौर पर एलिजाबेथ-II ने गद्दी संभाली थी। जून, 1953 में एलिजाबेथ-II ऑफिशियल ताजपोशी की गई थी। साल 1936 में जॉर्ज VI ने उनके भाई एडवर्ड VIII की जगह गद्दी संभाली थी। ऐसे में इकलौती संतान होने के कारण एलिजाबेथ का महारानी बनना पक्का हो गया था। 20 नवंबर, 1947 को ग्रीक और डेनमार्क के पूर्व प्रिंस फिलिप के साथ एलिजाबेथ की शादी हुई। इसके बाद दूसरे विश्व युद्ध के दौरान क्वीन ने भावी उत्तराधिकारी के तौर पर ऑक्जिलरी टेरिटोरियल फोर्स में अपनी सेवाएं दीं।

Exit mobile version