नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पीटीआई प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी की खबरें सुबह से ही जोर पकड़ रही हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें कभी-भी गिरफ्तार किया जा सकता है, लेकिन अभी तक ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है। हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस्लामाबाद पुलिस लाहौर स्थित इमरान के आवास उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन इमरान वहां नहीं थे। इस दौरान कथित तौर पर इमरान के समर्थकों ने पुलिस के साथ झड़प भी किया। जिसके बाद पुलिस वहां से लौट गई। वहीं, इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा इस्लमाबाद पुलिस ने लाहौर पुलिस से मदद की भी मांग की है। बहरहाल, अब इस पूरे मामले में आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आपको बता दें कि पाकिस्तान में जारी सियासी घमासान के बीच इमरान खान ने अपने समर्थकों को संबोधित किया है। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने अपने संबोधन में क्या कुछ कहा है।
आपको बता दें कि इमरान खान ने अपने संबोधन में स्पष्ट कर दिया है कि वो किसी के भी आगे झुकने वाले नहीं हैं। इमरान ने अपने समर्थकों का शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने कहा कि जब कोई कौम फैसला कर लेती है कि हम एकजुट खड़े रहेंगे, तो हमारे सामने कोई खड़ा नहीं हो पाता है। इमरान ने अपने समर्थकों से कहा कि आप एक बात याद रखिए हमारी यह कौम एक खास नारे पर बनी थी कि पाकिस्तान का मतलब क्या है, तो समर्थकों ने जवाब दिया ला इलाहा इल्लल्लाह’। इसके बाद इमरान ने अपने समर्थकों से पूछा कि सभी कौम को क्या पैगाम दिया गया था, तो इस पर समर्थकों ने कहा कि इलाहा इल्लल्लाह’। इमरान ने कहा कि ये नारा कोई सामान्य नारा नहीं है, बल्कि यह आजादी से जुड़ा है, जिसका मतलब आज की तारीख में पाकिस्तान के आवाम को समझना होगा। इमरान ने आगे अपने समर्थकों से कहा कि आप अल्लाह के सामने यह दावा करते हैं कि हे मौला, तेरा अलावा मैं किसी और के सामने नहीं झुकूंगा, तो यह आपकी आजादी का दावा होता है। इमरान ने कहा कि एक गुलाम कौम कोई भी बड़े काम नहीं कर सकती है। सिर्फ आजाद कौम ही ऊपर जा सकती है। हमें हकीकी आजादी की जंग लड़नी होगी।
#BREAKING: We are not here to bow down before anyone else. We are here to fight for our rights: Former Pakistan PM Imran Khan tells PTI cadre as he faces arrest
Tune in- https://t.co/RPVZjixU10…#ImranKhan #Pakistan #Islamabad pic.twitter.com/mrkNhuhXkE
— Republic (@republic) March 5, 2023
इसके अलावा इमरान ने मौजूदा शहबाज शरीफ सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा हुकूमत की खामियों की वजह से पाकिस्तान आज की तारीख में महंगाई के तले बुरी तरह से पिस चुका है। उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने इस मुल्क को तबाह किया है, आज उनके पैसे बाहर महफूज पड़े हुए हैं। इमरान ने शहबाज पर निशाना साधते हुए कहा कि वो दूसरे मुल्कों के आगे मदद के लिए हाथ फैला रहा है, लेकिन लोग उसे ठुकरा रहे हैं। इमरान ने कहा कि हिंदुस्तानी मीडिया में आज पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति का मजाक उड़ाया जा रहा है। बता दें कि इमरान खान की गिरफ्तारी तोशखाना मामले में कभी-भी हो सकती है। विदेशी दौरे के दौरान प्राप्त उपहरों को पाकिस्तानी सियासतदान तोशखाने में ही रखते हैं। इमरान पर आरोप है कि उन्होंने तोशखाने में मौजूद उपहारों को रियायती मूल्य खरीदकर ऊंची कीमतों में बेच दिया था।
#BREAKING | Former Pakistan Prime Minister Imran Khan addresses Pakistan Tehreek-e-Insaf cadre as he faces arrest
Tune in- https://t.co/ZkQ8IcrrVj… pic.twitter.com/xziIHLutzO
— Republic (@republic) March 5, 2023
बीते दिनों इस प्रकरण को लेकर इमरान के खिलाफ जांच हुई थी, जिसमे वो दोषी पाए गए थे। मामले में दोषी पाए जाने के बाद इमरान को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उन्हें संसद की सदस्यता भी गंवानी पड़ी थी। वहीं, खबर है कि इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है, लेकिन पाकिस्तानी सियासतदानों का कहना है कि अगर इमरान की गिरफ्तारी होती है, तो उनके समर्थक सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। संभव है कि वो इस विरोध प्रदर्शन को हिंसक भी बना दें। बहरहाल, पाकिस्तान में अभी इस पूरे मसले को लेकर सियासी बवाल जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम