News Room Post

कोरोनावायरस को लेकर शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन ने की चर्चा

बीजिंग। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 19 मार्च की रात रूसी राष्ट्रपति वलादिमीर पुतिन के साथ फोन बातचीत की। इस मौके पर शी जिनपिंग ने कहा कि इस बार नोवल कोरोनावायरस निमोनिया का कहर आया है, और चीन को मुसीबतों का मुकाबला करना पड़ा है। क्योंकि यह न केवल चीनी जनता की जीवन सुरक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य से संबंधित है, बल्कि विश्व की सार्वजनिक स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए भी अति महत्वपूर्ण है।

शी ने कहा कि हाल में चीन में महामारी की रोकथाम की स्थिति निरंतर बेहतर होती रही, उत्पादन और जीवन की व्यवस्था बहाल होने लगी है। चीन को महामारी के मुकाबले में विजय पाने का पूरा विश्वास है। चीन रूस समेत विभिन्न देशों के साथ मानव साझे भाग्य वाले समुदाय के विचारधारा से अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करेगा, रोकथाम कार्य और उपचार के अनुभव को साझा करेगा, संयुक्त वैज्ञानिक अनुसंधान को आगे बढ़ाएगा, ताकि एक साथ धमकी व चुनौतियों का निपटारा कर सके और वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य व सुरक्षा की रक्षा कर सके।

शी जिनपिंग ने जोर दिया कि महामारी के खास वक्त पर चीन और रूस एक-दूसरे का समर्थन करते हैं और घनिष्ट सहयोग करते हैं, जिससे नए युग में चीन-रूस संबंध उच्चस्तर पर प्रतिबिंबित होता है। चीन रूस द्वारा देश की दीर्घकालीन सुरक्षा के लिए उठाए गए अहम कदम का समर्थन करता है। विश्वास है कि राष्ट्रपति पुतिन के नेतृत्व में रूसी जनता अपने देश की परिस्थिति से मेल खाने वाले रास्ते पर निरंतर नयी उपलब्धियां हासिल करेगी।


फोन वार्ता में पुतिन ने कहा कि रूस चीन द्वारा महामारी के मुकाबले में उठाए गए कदम की पूरी सराहना करता है और इसमें प्राप्त प्रगति के प्रति खुश है। चीन ने महामारी के प्रकोप में फंसे देशों को समय पर सहायता दी और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए अच्छी मिसाल स्थापित की है। चीन की कार्रवाई कुछ देशों के चीन को बदनाम करने का अच्छा जवाब है। रूस आशा करता है कि चीन के साथ महामारी के मुकाबले में एक दूसरे का समर्थन करेगा, घनिष्ट सहयोग करेगा और रूस-चीन तमाम सामरिक साझेदारी संबंधों को निरंतर गहरा करेगा।

Exit mobile version