News Room Post

Navratri 2020: नवरात्रि में जरूर करें ये 7 काम, होगी मां दुर्गा की कृपा

नई दिल्ली। नवरात्रि (Navratri 2020) में नौ दिन मां दुर्गा (Ma Durga) की उपासना की जाती है। इन 9 दिनों में ना केवल भक्त देवी की उपासना में डूब जाता है बल्कि घर का माहौल भी धार्मिक हो जाता है। नवरात्रि के इन नौ दिनों में कई भक्त मां का आशीर्वाद लेने के लिए नौ दिनों का व्रत रखते हैं। इस दौरान नौ दिनों में कुछ कार्य जरूर करने चाहिए। जिससे आपके सारे संकट दूर हो जायेंगे।

करें ये 7 काम

— मां दुर्गा को चढ़ाये ताजे फूल।

— अष्टमी के दिन जरूर झाड़ू खरीदें, ये शुभ माना जाता है।

— नवरात्री के दौरान रोजाना करें दुर्गा सप्तशती का पाठ।

— नवरात्री में नौ दिन तक खिलाएं गाय को रोटी।

— घर में लगाएं तुलसी का पौधा, इससे घर में सुख शांति बनी रहती है।

— नवरात्री में अष्टमी के दिन चढ़ाएं कमल गट्टा। मां दुर्गा होंगी प्रसन्न।

— नवरात्रि में साफ सफाई का ध्यान रखें।

Exit mobile version