News Room Post

15 August 2022: स्वतंत्रता दिवस पर बन रहे कई शुभ संयोग, भक्तों को भगवान गणेश की प्राप्त होगी विशेष कृपा

नई दिल्ली। 15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश हुकूमत से पूरी तरह से आजादी मिली थी। इसी सप्ताह पूरा देश आजादी का जश्न मनाएगा। इस साल पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृत महोत्सव सेलिब्रेट कर रहा है और इसी के चलते देश में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत जगह-जगह तिरंगा दिखाई दे रहा है। इस दिन भगवान गणेश को समर्पित संकष्टी चतुर्थी का पर्व भी है। इसके अलावा हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन शुभ संयोग भी बन रहे हैं। तो आइये जानते हैं कि आखिर इस दिन की और क्या खास बातें हैं?

15 अगस्त के शुभ संयोग

15 अगस्त, सोमवार को भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पड़ रही है। इस दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र लगेगा, साथ ही रात के 11 बजकर 22 मिनट धृति योग भी रहेगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 15 अगस्त मीन राशि वालों के लिए बहुत शुभ दिन है। इस दिन मीन राशि में देव गुरु बृहस्पति, जो कि इस राशि के भी स्वामी हैं, विराजमान हैं। इसके अलावा इस दिन मीन राशि में चंद्रदेव भी गोचर करेंगे, जिसकी वजह से इस राशि में गजकेसरी योग बनेगा।

गजकेसरी योग

गजकेसरी योग की गिनती ज्योतिष शास्त्र में वर्णित अति शुभ योगों में होती है। गजकेसरी योग का अर्थ गज यानि हाथी होता है वहीं, केसरी का अर्थ स्वर्ण होता है। यहां पर गज से आशय शक्ति और स्वर्ण का अर्थ समृद्धि से है और इस योग के बनने पर शक्ति और समृद्धि में अपार वृद्धि होती है।   भगवान गजानन को समर्पित गणेश चतुर्थी के दिन गजकेसरी योग बनने से इस दिन का महत्व कई गुना बढ़ जाता है।

Exit mobile version