News Room Post

New DL Rules: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब नहीं लगाने होंगे RTO ऑफिस के चक्कर, सरकार के इस नए नियम से आवेदकों को मिलेगी बड़ी राहत

New DL Rules: नियम के अनुसार अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए RTO ऑफिस जाना पड़ता था। लेकिन कई बार चक्कर काटने के बाद भी जब निराशा हाथ लगती थी तो लोगों को इससे काफी परेशानी होती थी। लिहाजा लाइसेंस प्राप्त करना एक बोझिल प्रक्रिया बन गई थी। इससे पहले तमाम फॉर्म भरने होते थे। इससे लोग ठगा हुआ सा महसूस करते थे। लेकिन अब केंद्र सरकार का सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय इन नियमों में जून से बड़ा बदलाव कर रहा है।

नई दिल्ली। अभी तक आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लोगों को RTO ऑफिस के चक्कर काटते हुए खूब देखा होगा। कई बार लोगों को रिश्वत देने के बाद भी लाइसेंस प्राप्त नहीं हो पाता है। लेकिन अब आपको सरकार के एक नए नियम के बाद किसी अधिकारी के पास चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस बदलाव के बाद ड्राइविंग लाइसेंस पाने की प्रक्रिया काफी सरल होने जा रही है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि जून से कौनसा नया नियम लागू होने जा रहा है..

नियम के अनुसार अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए RTO ऑफिस जाना पड़ता था। लेकिन कई बार चक्कर काटने के बाद भी जब निराशा हाथ लगती थी तो लोगों को इससे काफी परेशानी होती थी। लिहाजा लाइसेंस प्राप्त करना एक बोझिल प्रक्रिया बन गई थी। इससे पहले तमाम फॉर्म भरने होते थे। इससे लोग ठगा हुआ सा महसूस करते थे। लेकिन अब केंद्र सरकार का सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय इन नियमों में जून से बड़ा बदलाव कर रहा है। आवेदक को अब सीधे RTO ऑफिस की जगह अपने पास के केंद्र पर जाकर ड्राइविंग टेस्ट देने का विकल्प दिया जाएगा। यानि अब ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए RTO में परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी। सरकार अब प्राइवेट संस्थानों को प्रमाणपत्र जारी करने की अनुमति देगी, जो ड्राइविंग टेस्ट को आयोजित कर सकेंगे। खास बात ये भी है कि अब बिना वैलिड लाइसेंस के ड्राइव करने पर अब और सख्त जुर्माना लगाया जा रहा है। पहले के मुकाबले अब ऐसा करने पर 1000 से 2000 तक का फाइन लग सकता है।

इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि इस नए नियम के लागू होने के बाद आवेदन की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा। यानि आवेदक पहले की तरह से आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट – https://parivahan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

 

 

Exit mobile version