News Room Post

2000 Rupee Currency Note: रिजर्व बैंक के मुताबिक 2000 रुपए के 93 फीसदी नोट लोग कर चुके हैं वापस, 30 सितंबर है जमा कराने की आखिरी तारीख

2000 rupee note

मुंबई। रिजर्व बैंक ने मई महीने में 2000 के नोट चलन से बाहर करने का एलान किया था। रिजर्व बैंक ने 2000 के नोटों को बैंकों में जमा कराने के आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 तय की है। अब 2000 के नोट बैंकों में जमा कराने में बस 28 दिन का वक्त बचा है। इस बीच इन नोटों के बारे में ताजा आंकड़ा आया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक अब तक उसके पास 2000 रुपए के 93 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं। रिजर्व बैंक के मुताबिक उसके पास वापस आने वाले 2000 के नोटों का मूल्य 3.32 लाख करोड़ है।

यानी अब भी 7 फीसदी 2000 रुपए के नोट रिजर्व बैंक को वापस नहीं मिले हैं। वापस न आने वाले 2000 के नोटों का मूल्य 24000 करोड़ बताया जा रहा है। उम्मीद है कि समयसीमा बीतने तक रिजर्व बैंक के पास 2000 रुपए के बाकी 7 फीसदी नोट भी वापस आ जाएंगे। हालांकि, तमाम जगह जांच एजेंसियों के छापों में भी 2000 रुपए के नोट बरामद हुए थे। वे भी कोर्ट के आदेश से रिजर्व बैंक को वापस होंगे। इस साल 19 मई को जब रिजर्व बैंक ने 2000 के नोटों को चलन से बाहर करने का एलान किया था, उस वक्त बाजार में इस मूल्यवर्ग के 3.56 लाख करोड़ के नोट चलन में थे।

रिजर्व बैंक ने 2000 के नोटों की वापसी के बारे में जो ताजा आंकड़ा दिया है, उसके मुताबिक वापस आने वाले नोटों में से 87 फीसदी लोगों ने खातों में जमा किए हैं। बाकी 13 फीसदी को दूसरे मूल्यवर्ग के नोटों में लोगों ने बदलवाया है। रिजर्व बैंक ने पहले बताया था कि इस साल 31 जुलाई तक 2000 रुपए के 3.14 लाख करोड़ मूल्य के नोट वापस हुए थे। अब 31 अगस्त तक और 18000 करोड़ मूल्य के 2000 के नोट उसे वापस मिले हैं।

Exit mobile version