News Room Post

अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार 7 फीसदी की उछाल

नई दिल्ली। अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार उछाल आया है। कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते पिछले सप्ताह अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट आई थी। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज सोमवार को 1627.46 अंकों यानी 7.73 फीसदी के उछाल के साथ 22,679.99 पर चला गया। वहीं, एसएंडपी 500 भी 175.03 अंकों यानी 8.03 फीसदी की तेजी के साथ 2,663.68 पर चला गया जबकि नैसडेक कंपोजिट इंडेक्स भी 540.15 अंकों यानी 7.03 फीसदी के उछाल के साथ 2,663.68 पर ठहरा।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सभी 11 प्राइमरी एसएंडपी 500 सेक्टर्स में तेजी रही जबकि टेक्नोलोजी और युटिलिटीज में क्रमश: 8.78 फीसदी और 7.85 फीसदी की तेजी रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा था कि अमेरिकियों को आगे शायद सबसे कठिन सप्ताह देखने को मिलेगा और कोविड-19 के कारण कई लोगों की मौत हो सकती है।


पिछले सप्ताह अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। कोरोनावायरस ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया में कहर बरपाया है। अमेरिका में इस महामारी ने 10,000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है जबकि इसके संक्रमण के मामले 3.67 लाख से अधिक हो गए हैं।

Exit mobile version