नई दिल्ली। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और पद्म पुरस्कार से सम्मानित आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ट्विटर पर अक्सर वो कोई न कोई ट्वीट करते रहते है जिसकी वजह से आनंद महिंद्रा सुर्खियों में बने रहते हैं। इसके अलावा वो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को नई जानकारी भी देते रहते है। इसी क्रम में एक बार फिर आनंद महिंद्रा अपने ट्वीट की वजह से चर्चा में आ गए है। दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने टाटा को लेकर ऐसा सवाल पूछा डाला। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने ऐसे बात कह डाली है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। इतना ही नहीं आप उनका जवाब पढ़कर हैरान रह जाएंगे।
ट्विटर पर फणींद्र कोपार्थी ने एक यूजर ने उद्योगपति आनंद महिंद्रा से पूछा कि आप टाटा कार के बारे में क्या राय है? जिसका जवाब उन्होंने बहुत ही अनोखे अंदाज में दिया। आनंद महिंद्रा ने यूजर को जवाब देते हुए ट्वीट कर लिखा, टाटा मोटर्स जैसे मजबूत प्रतिस्पर्धियों का होना सौभाग्य की बात है वे खुद को रिइंवेंट करते रहते हैं और यह हमें और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। प्रतियोगिता नवाचार को बढ़ावा देती है।
It’s a privilege to have strong competitors like @TataMotors They keep reinventing themselves and that inspires us to do even better… Competition spurs Innovation.. https://t.co/MwpBYsMOWZ
— anand mahindra (@anandmahindra) July 11, 2022
इस ट्वीट के माध्यम से पता चलता है कि आनंद महिंद्रा अपने प्रतिद्धंदी रतन टाटा को कितना सम्मान करते हैं। आनंद मंहिद्रा के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे है।
लोगों की प्रतिक्रिया-
As an Indian ??, I feel proud of Mahindra cars, but the sales team needs to improve; I couldn’t get a TD of Thar and no response to the online Scorpio TD enquiry form. The sales team feels they are doing a favour by giving us a TD.
— nishant kashyap (@Nishant_Kashyap) July 11, 2022
Tata Mahindra is a very professional competition. Both are great groups with strong business ethics foundations. Imagine if the two groups merge to create a global conglomerate
— G.K.RAJU (@GKRAJU1) July 11, 2022
Sir Would you like to use TATA Motors Car..or have you used..?
We Love Tata Motors and Mahindra
— कुन्दन सनातनी ?? (@FollowKundan) July 11, 2022
Is it possible that Mahindra and Tata come together can create something unique for the world???
— pmmodiyojanae.in (@ojeshsinghal) July 11, 2022
Loved the way you look at the competition sir ????
— Deep88 (@DEEPATHAKK) July 11, 2022
इससे पहले आनंद महिंद्रा से एक ट्विटर यूजर ने सवाल पूछा था कि, क्या आप NRI हैं? इसके बाद आंनद महिंद्रा ने ऐसा जवाब दिया, जो कि सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। आनंद महिंद्रा ने कहा था कि, मैं एक HRI हूं। Heart (always) resident in India, यानी कि दिल (हमेशा) भारत का निवासी। इसका मतलब था कि आनंद महिंद्रा ने खुद को NRI बताने के बजाय HRI कहा और उन्होंने शानदार तरीके से ट्विटर यूजर को HRI का मलतब भी बताया।