News Room Post

GST Collection Data: अप्रैल 2023 में हुआ जीएसटी का बंपर कलेक्शन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

gst

नई दिल्ली। अगर आपकी याददाश्त तनिक भी दुरूस्त हो तो आपको पता ही होगा कि जब केंद्र की मोदी सरकार ने कर प्रणाली में अभूतपूर्व परिवर्तन करते हुए जीएसटी का कर का ढांचा विकसित किया था, तो विपक्षी दलों ने खूब हो-हल्ला किया था। किसी ने इसे सरकार की दमनकारी नीति बताया था, तो किसी ने इसे गब्बर सिंह टैक्स की संज्ञा दी थी, लेकिन अब यही गब्बर सिंह टैक्स जमकर टैक्स कलेक्ट कर रहा है, जो कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर हम सभी के लिए शुभ संकेत है, वो भी ऐसी स्थिति में जब देश को वर्तमान में आधारिक संरचना को विकसित करने की दिशा में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। आइए, आगे हम आपको जीएसटी कलेक्शन से जुड़े कुछ आंकड़े दिखाते हैं।

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2023 में देश का जीएसटी कलेक्शन 1,60,122 करोड़ रुपये का रहा था। गत वर्ष अप्रैल 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,67,540 करोड़ रुपये रहा था। गत अप्रैल के मुकाबले इस अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन में 19,495 करोड़ रुपये ज्यादा जीएसटी की वसूली हुई है। 2023 में जीएसटी कलेक्शन बीते साल के अप्रैल महीने के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा है. 20 अप्रैल 2023 को एक दिन में 9.8 लाख ट्रांजैक्शन हुए जिसमें एक ही दिन में 68,228 करोड़ रुपये जीएसटी की वसूली हुई है। आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जीएसटी कलेक्शन 1.75 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. मार्च 2023 में 9 करोड़ e-way बिल जेनरेट किए गए जबकि फरवरी में 8.1 करोड़ e-way बिल जेनरेट किया गया था।

वहीं, पीएम मोदी जीएसटी कलेक्शन पर ट्वीट व्यक्त कर खुशी जाहिर की है। जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खुशखबरी! कम कर दरों के बावजूद बढ़ता कर संग्रह इस बात की सफलता दर्शाता है कि जीएसटी ने एकीकरण और अनुपालन को कैसे बढ़ाया है। ध्यान रहे कि जीएसटी का भारी भरकम कलेक्शन उन सभी लोगों के लिए मुंहतोड़ जवाब है, जो कि कल तक जीएसटी को लेकर सवाल उठाने में मशगूल रहा करते थे। बहरहाल, अब जीएसटी का हमारी कर प्रणाली पर क्या कुछ असर पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version