News Room Post

चीन ने लक्षित वित्तीय नीति अपनाकर अर्थव्यवस्था को गति दी

नई दिल्ली। चीन ने लक्षित वित्तीय नीति अपनाकर अर्थव्यवस्था को गति दी है। महामारी की कारगर रूप से रोकथाम व नियंत्रण के बाद चीन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन बहाली सुव्यवस्थित रूप से जारी है। अमेरिकी आर्थिक विशेषज्ञ के विचार में चीन सरकार ने लचीली व लक्षित वित्तीय नीति अपनाकर चीन में तेजी से आर्थिक पुनरुत्थान को सुनिश्चित किया है, साथ ही स्थिर आर्थिक वृद्धि में निहित शक्ति भी नजर आयी है।

अमेरिकी मिलकेन अनुसंधान संस्थान के प्रमुख अर्थशास्त्री विलियम ने कहा कि चीन विश्व में सबसे पहले कोविड-19 महामारी की रोकथाम करने में सफल रहा है। साथ ही चीन ने आर्थिक पुनरुत्थान प्राप्त करने के लिये ठीक समय पर लक्षित आर्थिक नीतियां अपनायीं। यह फैसला बिल्कुल सही है। इस वर्ष की दूसरी छमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि पर उन्हें बड़ा विश्वास है।


उधर, अमेरिकी कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी के मानद प्रोफेसर वू लीवेई के विचार में अमेरिका में संघीय सरकार और विभिन्न राज्यों की सरकारों के बीच अच्छा समन्वय और सहयोग नहीं है। इस कारण से अमेरिका के हाथ से कोविड-19 महामारी की रोकथाम व नियंत्रण करने का सबसे अच्छा मौका फिसल गया। चीन में महामारी की स्थिति बेहतर होने के बाद जल्द ही उत्पादन की बहाली हुई, जिससे चीनी अर्थव्यवस्था में परिपक्वता और संकट व चुनौती के सामने दृढ़ता दिखाई दी।

Exit mobile version