News Room Post

शेयर बाजार पर टूटा कोरोना का कहर, 2775 अंक टूटा BSE सेंसेक्स और 8 हजार से नीचे आया निफ्टी

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है, भारत में भी इसके मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के मरीजों के संख्या 400 के आसपास पहुंच गई है उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी संख्या अभी और बढ़ सकती है। कोरोना के कहर से शेयर बाजार भी बच नहीं पाया है। आपको बता दें कि सोमवार को शेयर में बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली।

कोरोना का असर शेयर बाजार पर कुछ ऐसा रहा कि सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 2307 अंकों की भारी गिरावट के साथ 27608 पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 800 अंकों की गिरावट के साथ 7945 पर खुला।

सुबह 9.40 बजे तक सेंसेक्स 2775 अंक टूटकर 27,140 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ़्टी भी थोड़ी ही देर में 7,941 तक पहुंच गया। करीब 860 शेयरों में गिरावट है, सिर्फ 90 शेयरों में तेजी देखी गई।

इसके पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भारी उतार-चढ़ाव के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक मजबूत हो गया। इसी तरह, निफ्टी में भी करीब 100 अंकों की तेजी रही। लेकिन कारोबार के 20 मिनट के भीतर बाजार ने बढ़त भी गंवा दी और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करने लगे।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 5.75 फीसदी या 1627.73 अंक मजबूत होकर 29,915.96 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो ये 482 अंक या 5.83 फीसदी मजबूत होकर 8,745 अंक पर रहा। अगर एक दिन पहले से तुलना करें तो सेंसेक्स 2200 अंक रिकवर होकर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 685 अंक तक मजबूत हुआ।

Exit mobile version