News Room Post

Gold Price: ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 10 ग्राम पर मिल रहा इतने रुपये का फायदा, फटाफट यहां से खरीदें

नई दिल्ली। इन दिनों देश भर के तमाम सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की खरीददारी को लेकर लोगों में जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर आर्थिक राजधानी मुंबई और सिलिकॉन सिटी बैंगलोर तक के बाजारों में ग्राहकों की खूब चहल-पहल देखी जा रही है। जाहिर तौर पर ये शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में लोग सोने-चांदी की बड़े पैमाने पर खरीददारी करते नजर आ रहे हैं और करें भी क्यों न आखिर सोना इन दिनों अपने अधिकतम मूल्य से 5,000 रुपये से सस्ता जो बिक रहा है। ऐसे में सोने की खरीद करना तो लाजमी है, तो अगर आपके घर परिवार या दोस्तों में किसी की शादी होने वाली है तो सोने क आभूषण खरीदने में बिलकुल भी देरी न करें।

सोने की कीमतों में इतने की हुई बढ़ोतरी

आपको बता दें की मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मशहूर सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में आज कोई खास उछाल या गिरावट नहीं रिकॉर्ड की गयी है। वहीं अगर बात 7 मई की करें तो 7 मई यानि की बीते शनिवार को यहां 22 कैरेट सोने का दाम 47970 रूपये तक रिकॉर्ड किया गया। वहीं 24 कैरेट का सोना 5,0370 रुपये के मूल्य से बिका। आज के दिन यहां सोने के दामों में कोई खास गिरावट या बढ़ोतरी नहीं रिकॉर्ड की गयी है। बात अगर चांदी के दामों की करें तो आज के दिन चांदी का मूल्य भी स्थिर रहा।

ऐसे करें शुद्धता की पहचान

अगर आप भी अपने ख़रीदे सोने के कैरेट की शुद्धता की पहचान करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन (ISO) की तरफ से सोने की शुद्धता को पहचानने के लिए इस पर हॉलमार्क दिए जाते हैं। अगर आप 24 कैरेट का सोना खरीदते हैं तो इसपर आपको 999, 23 कैरेट के सोने पर 958, 22 कैरेट के सोने पर 916, 21 कैरेट के सोने पर 875 और 18 कैरेट के सोने के गहनों पर 750 लिखा हुआ मिलता है। ये लिखे हुए नंबर हॉलमार्क होते हैं जिससे की आपको पता चलता है की आपके द्वारा ख़रीदा गया सोना शुद्ध है। आपको बता दें की ज्यादातर लोग 22 कैरेट के सोने की खरीदी करते हैं।

Exit mobile version