News Room Post

ईडी ने की गुजरात में बड़ी कार्रवाई, 204 करोड़ की संपत्ति कुर्क

नई दिल्ली। ईडी ने गुजरात में बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने गुजरात की कंपनी के खिलाफ कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़ी मनी लांड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में 204 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने फर्जीवाड़े और बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई वाले बैंकों के एक सहायता संघ को 488 करोड़ रुपये तक का नुकसान पहुंचाने के कथित आरोप में फंसी गुजरात की फर्म आडरेर ग्रुपऑफ कंपनीज की 204.27 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।

जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है, वे हैं कंपनी का अहमदाबाद के एसजी हाईवे स्थित व्यावसायिक कार्यालय, उपनगर में आवासीय प्लॉट, अंबाली स्थित पांच आवासीय प्लॉट, गोकुल धाम स्थित 17 आवासीय प्लॉट, बोदकदेव स्थित चार दुकानें एलिसब्रिज स्थित कार्यालय परिसर और सुरत में गैर-कृषि भूमि।

Exit mobile version