News Room Post

जुलाई में GST कलेक्शन घटकर 87,422 करोड़ रुपये रहा, वित्त मंत्रालय ने बताया कारण

नई दिल्ली। जुलाई महीने में कुल जीएसटी कलेक्शन 87,422 करोड़ रुपये रहा। ये जानकारी वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी। सेंट्रल जीएसटी के तौर पर 16,147 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी के तौर पर 21,418 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड जीएसटी के तौर पर 42,592 करोड़ रुपये शामिल हैं।

मंत्रालय ने बताया कि आईजीएसटी में से 20,324 करोड़ रुपये गुड्स आयात और 7,265 करोड़ रुपये सेस के जरिए प्राप्त हुआ है।जून 2020 की तुलना में पिछले महीने जीएसटी कलेक्शन में गिरावट आई है। जून में केंद्र सरकार ने 90,917 करोड़ रुपये का जीएसटी वसूला था। ​​पिछले साल की तुलना में देखें तो जुलाई 2019 में कुल जीएसटी कलेक्शन 1.02 लाख करोड़ रुपये रहा था।

जून 2020 की तुलना में पिछले महीने जीएसटी कलेक्शन में गिरावट आई

जून 2020 की तुलना में पिछले महीने जीएसटी कलेक्शन में गिरावट आई है। जून में केंद्र सरकार ने 90,917 करोड़ रुपये का जीएसटी वसूला था। ​​पिछले साल की तुलना में देखें तो जुलाई 2019 में कुल जीएसटी कलेक्शन 1.02 लाख करोड़ रुपये रहा था।

क्यों जून की तुलना में कम रहे जुलाई के आंकड़े?

जारी बयान में कहा गया, ”जुलाई की तुलना में जून का जीएसटी रेवेन्यू ज्यादा रहा था। हालांकि, ध्यान देने योग्य है कि पहले के महीने में टैक्सपेयर्स ने बड़े स्तर पर टैक्स जमा किया था। कोविड-19 के मद्देनजर राहत देने के बाद फरवरी, मार्च और अप्रैल 2020 के लिए यह किया गया था। यह भी ध्यान योग्य है कि 5 करोड़ रुपये सालाना के टर्नओवर से कम कमाने वाले टैक्सपेयर्स को सितंबर 2020 तक रिर्टन फाइलिंग का लाभ मिल रहा है।”

Exit mobile version