News Room Post

Adani Group: इजराइली PM नेतन्याहू ने हाफिया पोर्ट डील को बताया मील का पत्थर, पीएम मोदी की भी की तारीफ

नई दिल्ली। जहां एक तरफ अडानी ग्रुप में शुरू हुआ हाहाकार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शेयर बाजार में अडानी ग्रुप की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है। ऐसे में अब यह सिलसिला कब तक जारी रहेगा। यह तो फिलहाल कह पाना मुश्किल है। लेकिन एक बात तो साफ है कि अडानी ग्रुप में उठे तूफान ने व्यापारिक दुनिया में भूचाल ला दिया है और यह सबकुछ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जारी किए जाने के बाद हुआ है। दरअसल, हिंडनबर्न ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर बाजार में बढ़ाचढ़ा कर अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताने का आरोप लगाया है।

हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अडानी ग्रुप ने अपनी दुरूह हो चुकी आर्थिक स्थिति को निवेशकों से छुपाकर रखा, ताकि उसके शेयर में गिरावट ना आए, लेकिन सच्चाई इससे जुदा है।  हिंडनबर्न ने अपनी रिपोर्ट में अडानी की कलई खोलकर रख दी, जिसके बाद अडानी ग्रुप के शेयर में खासी गिरावट आ गई है।

वहीं, सियासी गलियारों में अडानी ग्रुप के खिलाफ जांच की मांग जोर पकड़ रही है। इसके अलावा अडानी के नाम आलोचनाओं का बाजार भी गुलजार हो चुका है। इस बीच अडानी ग्रुप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

जानिए पूरा माजरा

दरअसल, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अडानी ग्रुप के साथ हाइफा पोर्ट डील किया है। जिसे उन्होंने मील का पत्थर बताया है। इसके अलावा उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का भी जिक्र किया है। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपना सदाबाहर मित्र करार दिया। इस्राएली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब चौतरफा अडानी की आलोचना की जा रही है। बता दें कि हाइफा बंदरगाह इस्राएल का दूसरा सबसे बड़ा बंदरगाह है। वहीं, इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ा मील का पत्थर है। आज से 100 साल पहले भारतीय सैनिकों ने हाइफा बंदरगाह को दुश्मनों के बंधनों से मुक्त कराया था।

PM मोदी को बताया अपना मित्र

इसके अलावा इजराइली प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को अपना मित्र बताया। कहा कि दोनों देशों के बीच कई तरीकों से संपर्क, परिवहन लाइनों और हवाई मार्गों और समुद्री मार्गों के बारे में चर्चा की, जिसकी वजह से आज यह हो रहा है। इस्राएली प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो कुछ भी हो रहा है, उसका अपने आप में एक ऐतिहासिक महत्व है। बहरहाल, इस्राएल द्वारा अडानी ग्रुप के साथ डील करने के बाद व्यापारिक दुनिया में कैसी स्थिति देखने को मिलती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version