News Room Post

Good News: छठ-दिवाली पर रेलवे का तोहफा!, अब घर जाने के लिए नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत

Good News: लवे ने अपने यात्रियों को सहूलियत प्रदान करने के लिए त्योहारों के मद्देनजर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Festival special trains) चलाने निर्णय लिया है। ताकि यात्रियों को आसानी से कंफर्म सीट मिल सके। इस बात की जानकारी उत्तर रेलवे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी।

नई दिल्ली। देश में फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है। इसी हफ्ते से नवरात्रि लगने वाले हैं और अगले महीने में दशहरा, दीवाली और छठ जैसे पर्व मनाए जाएंगे। इस दौरान हर साल लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं। ऐसे में घर लौटने वालों की भारी भीड़ के चलते कंफर्ट टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। लोग कई-कई महीने पहले से ही टिकट की बुकिंग कराना शुरू कर देते हैं, फिर भी उनकी टिकट कंफर्म नहीं हो पाती है। यात्रियों को होने वाली इन्हीं असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इसका हल खोज निकाला है। इस बार यात्रियों को टिकट बुक कराने में कोई असुविधा नहीं होगी। अबकि बार रेलवे ने अपने यात्रियों को सहूलियत प्रदान करने के लिए त्योहारों के मद्देनजर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Festival special trains) चलाने निर्णय लिया है। ताकि यात्रियों को आसानी से कंफर्म सीट मिल सके। इस बात की जानकारी उत्तर रेलवे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी। रेलवे ने अपने ट्विट लिखा, “उत्तर रेलवे आपके लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चला रही है। आने वाले त्योहारों को आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाएं। इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में जल्द से जल्द अपनी बर्थ/सीट बुक करें !!!”

मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने त्योहारों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए कुल 20 फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। इनमें से अधिकतर ट्रेन दीवाली और छठ पूजा के दौरान यूपी और बिहार राज्यों के लिए चलाई जाएंगी।

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शेड्यूल

1. गोरखपुर से चंडीगढ़ के बीच 20 अक्टूबर से 11 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन 24 घंटे में चार ट्रिप करेगी.

2.आनंद विहार (दिल्ली) से छपरा (01655-56)- 19 अक्टूबर से 10 नवंबर तक।

3.आनंद विहार (दिल्ली) से मुजफ्फरपुर (01675-76)- 17 अक्टूबर से आरंभ।

4.आनंद विहार (दिल्ली) से सहरसा स्पेशल ट्रेन – 29 नवंबर तक।

5.आनंद विहार (दिल्ली) से जयनगर (01667-68)- 18 अक्टूबर को चलेगी।

6.आनंद विहार (दिल्ली) से जोगबनी- 18 अक्टूबर से चलेगी।

7.गोरखपुर (यूपी) से आनंद विहार स्पेशल (04408-7)- 22 अक्तूबर से चलेगी।

8.नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस (04040-39)- 18 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलेगी।

9.नई दिल्ली- दरभंगा(04021-22)- 17 अक्टूबर को चलेगी।

10.जम्मू से बरौनी एक्सप्रेस(04645-46)- 29 अक्टूबर से चलेगी।

Exit mobile version