News Room Post

Bank Holiday In March 2024: मार्च के महीने में बैंकों में तमाम छुट्टियां, जानिए आपके यहां कब-कब रहेगी बंदी

नई दिल्ली। कल से 5 दिन बाद फरवरी का महीना खत्म हो जाएगा और 1 मार्च की तारीख आ जाएगी। हर महीने की तरह मार्च के महीने में भी कई दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। रिजर्व बैंक ने मार्च के महीने में बैंकों में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी की है। ऐसे में आपको जान लेना चाहिए कि कब-कब बैंक बंद रहेंगे। ताकि आप उन दिनों अपने लेन-देन का काम नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिग, एटीएम ट्रांजेक्शन और यूपीआई के जरिए कर सकें।

मार्च के महीने में बैंकों में 14 छुट्टियां हैं। इनमें से कुछ छुट्टियां पूरे देश में, तो कुछ अन्य प्रदेशों और शहरों में रहेंगी। 1 मार्च को चापचर कुट पर्व पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 3 मार्च को रविवार की छुट्टी होगी। 8 मार्च को महा शिवरात्रि के कारण देश के ज्यादातर राज्यों में बैंकों की छुट्टियां होंगी। इसके बाद 9 मार्च को दूसरे शनिवार और 10 मार्च को दूसरे रविवार पर बैंक बंद रहेंगे। यानी देश के ज्यादातर हिस्सों में लगातार 3 दिन बैंकों की छुट्टियां होंगी। फिर 17 मार्च को रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी होगी। 22 मार्च को बिहार दिवस के कारण वहां बैंक रहेंगे।

इसके अलावा 23 मार्च को शनिवार और 24 मार्च को रविवार पर भी बैंक बंद रहेंगे। 25 मार्च को होली के मौके पर श्रीनगर, त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नै, इंफाल, कोच्चि, कोहिमा और पटना छोड़ बाकी देश में बैंक बंद होंगे। 26 मार्च को भोपाल, इंफाल और पटना में बैंकों की छुट्टी होगी। फिर 27 मार्च को पटना में बैंक बंद रहेंगे। 29 मार्च को गुड फ्राइडे का पर्व होगा। इस दिन गुवाहाटी, अगरतला, जम्मू, श्रीनगर, शिमला और जयपुर के अलावा बाकी देश में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद मार्च की आखिरी 31 तारीख को रविवार के कारण बैंकों में बंदी रहेगी। बैंकों में होने वाली इन छुट्टियों के हिसाब से आप अभी से अपने लेन-देन तो पैसा निकालने की तारीखें तय कर लीजिए।

Exit mobile version