News Room Post

रूपये में आई गिरावट, डॉलर के मुकाबले 36 पैसे गिरा

मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में गुरूवार को कारोबार की शुरूआत गिरावट के साथ हुई। वहीं देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले और विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से कमजोरी कारोबारी रूझान के कारण घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

जिससे शुरुआती कारोबार में रुपया में भी सुस्त शुरुआत हुई। रुपया 36 पैसे गिरकर रिकॉर्ड नए निचले स्तर पर रहा। रुपया नरमी के साथ 76.75 प्रति डॉलर पर खुला और कुछ ही देर में 36 पैसे गिरकर 76.80 प्रति डॉलर पर आ गया।

यह इसका नया नए निचले स्तर का रिकॉर्ड है। कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में जोखिम को देखते हुए निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर जा रहे हैं। ऐसे में डॉलर की खरीद बढ़ने से अन्य मुद्राओं पर दबाव है। रुपया बुधवार को 76.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।


आपको बता दें कि बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद था। सेंसेक्स 310.21 अंक यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 30379.81 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 68.55 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 8925.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

Exit mobile version