News Room Post

Share Market: शेयर बाजार में आई गिरावट, लाल निशान पर कारोबार कर रहे सेंसेक्स-निफ्टी

मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) शुक्रवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के साथ गिरावट पर शुरु हुआ। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 300 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी (Nifty) भी 80 अंक से ज्यादा गिरा। इसके साथ ही सुबह 9.38 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 271.63 अंकों यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 43,085.56 पर कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 58.27 अंक नीचे फिसलकर 43,298.92 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 43,053.37 तक टूटा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 31.10 अंकों की कमजोरी के साथ 12,659.70 पर खुला और 12,607.70 तक फिसला।

बाजार के जानकार बताते हैं कि वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखी जा रही है। जानकार बताते हैं कि निवेशकों की नजर इस समय देसी कंपनियों के वित्तीय नतीजे पर भी बनी हुई है क्योंकि ओएनजीसी, टाटा स्टील समेत देश की 500 से अधिक कंपनियां चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे शुक्रवार को जारी करने वाली हैं।

Exit mobile version