News Room Post

शेयर बाजार में आई तेजी, 1300 अंक उछला सेंसेक्स

मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार आरंभिक कारोबार के दौरान गुलजार रहा। सेंसेक्स 28,900 के उपर तक उछला जबकि निफ्टी में 8,400 के उपर कारोबार चल रहा था।

सुबह 9.46 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 1262.76 अंकों यानी 4.58 फीसदी की तेजी के साथ 28,853.71 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी में पिछले सत्र से 363.70 अंकों यानी 4.50 फीसदी की तेजी के साथ 8,447.50 पर कारोबार चल रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1307.41 अंकों की तेजी के साथ 28,898.36 पर खुला और 28,963.25 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 362.50 की तेजी के साथ 8,446.30 पर खुला और 8,468.25 तक उछला।


अमेरिकी बाजार में सोमवार को जबदरस्त उछाल के बाद एशियाई बाजारों  में मंगलवार को तेजी रही।

Exit mobile version