News Room Post

धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है थोक मंडी का व्यापार

नई दिल्ली। कोरोनावायरस की चपेट में आकर बाजार, व्यापार, सबकुछ ठप सा पड़ गया है। कोरोना की वजह के सबसे अधिक खुदरा बाजार पर असर पड़ा है।

Khudra market

इसी को देखते हुए वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए कई प्रतिबंधों की बदौलत अब वाशी की सभी पांचों थोकमंडियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। बुधवार को व्यापार सामान्य रहा। वहीं, थोक आलू-प्याज मंडी में सन्नाटा फैल गया है।

बता दें कि थोक सब्जीमंडी में सोमवार को बिल्कुल भीड़ नजर नहीं आई थी। यहां फुटकर खरीदारों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया है। इसके चलते अब यहां सिर्फ बड़ी मात्रा में खरीदारी करने वाले खुदरा विक्रेता ही आ रहे हैं।

मंडी के हालात कुछ ऐसे रहे कि बुधवार की रात 12 बजे से शाम 4 बजे तक थोक सब्जीमंडी में 1 ट्रक और 70 टेंपो सब्जियां आईं। इसके अलावा 176 वाहन सीधे मुंबई महानगर के विभिन्न उपनगरों में भेज दिए गए। सामान्य दिनों की तुलना में यह आवक लगभग 40 प्रतिशत है।

वहीं, थोक सब्जीमंडी से मुंबई और उपनगरों में 471 टेंपो सब्जियां गईं। अगर वाशी की थोक आलू-प्याज मंडी की बात करें तो यहां 50 फीसदी से भी कम आवाजाही देखने को मिली।

Exit mobile version