News Room Post

कोरोनावायरस : मुंबई-लखनऊ में थमा CAA विरोधी प्रदर्शन, शाहीन बाग में बदली रणनीति

Shaheen bagh

New Delhi: People continue to protest against the Citizenship Amendment Act (CAA) 2019, National Register of Citizens (NRC) and National Population Register (NPR) on the 71st Republic Day, at Shaheen Bagh in New Delhi on Jan 26, 2020. (Photo: IANS)

नई दिल्ली। चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस अब दुनियाभर में फैल चूका है। जिससे आम जनजीवन लगभग पूरी तरह थम गया है। देश के कई राज्य लॉकडाउन हो चुके है। इसके साथ ही जगह जगह चल रहे प्रदर्शन कार्यक्रम भी रोक दिए गए है।

इसी कड़ी में नागरकिता कानून के खिलाफ महीनों से प्रदर्शन पर बैठीं शाहीन बाग की महिलाओं ने भी रणनीति बदल दी है। महिलाओं का कहना है कि वे अब 5- 5 कर औरतें एक बार में धरने पर बैठेंगी। 5 के घर जाने पर अन्य 5 आकर धरना देंगी। वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी इससे जुड़े प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया है।

उधर, मुंबई में शाहीन बाग की ही तर्ज पर चल रहा प्रदर्शन भी कोरोना के चलते रोक दिया गया है। बता दें कि मोरलैंड रोड पर सीएए और एनआरसी के विरोध में पिछले 50 दिनों से प्रदर्शन चल रहा था। इस प्रदर्शन को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है। जोन के डीसीपी अभिनाश कुमार ने ये जानकारी दी है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में दो दिन के भीतर 137 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 396 पर पहुंच गई। वहीं, मरने वालों की भी संख्या चार से बढ़कर सात हो गई है।

Exit mobile version