News Room Post

कोरोना का कोहराम जारी : देश में एक दिन में आए करीब 12 हजार नए मामले

नई दिल्ली। कोरोना का कोहराम दुनियाभर में जारी है। भारत में इसकी रफ्तार रोज बढ़ती जा रही है। हालत ये है कि अब हर रोज 10 हजार से अधिक या उसके आसपास नए मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ोंं ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी कि, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सर्वाधिक 11 हजार 929 नए मामले सामने आए और 311 लोगों की मौत हुई। इन मामलों के साथ देशभर में कोरोना के कुल 3 लाख 20 हजार 922 मामले हो गए हैं।

इस महामारी से देशभर में मरने वालों की संख्या 9 हजार 195 हो चुकी है। वहीं कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों की बात करें तो 1 लाख 49 हजार 348 मामले सक्रिय हैं और 1 लाख 62 हजार 379 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं।

Exit mobile version