News Room Post

देश में कोरोना के कुल मामले हुए 18 लाख के पार

कोरोना संकट के बीच टेस्टिंग को लेकर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 2 अगस्त तक टेस्ट किए गए COVID-19 सैंपलों की कुल संख्या 2,02,02,858 है

Coronavirus Children

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों की संख्या में अब तेजी के साथ वृद्धि देखने को मिल रही है। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 52 हजार 972 नए मामले सामने आए। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 771 दर्ज की गई।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अबतक देश में कोरोना के कुल मामले 18 लाख 03 हजार 696 हो चुके हैं। जिनमें सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख 79 हजार 357 है। वहीं इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 11 लाख 86 हजार 203 तक पहुंच गई है, जोकि थोड़ा राहत जरूर देती है। बता दें कि इस जानलेवा बीमारी से पूरे देश में मरने वालों की संख्या अब 38 हजार 135 हो चुकी है।

कोरोना संकट के बीच टेस्टिंग को लेकर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 2 अगस्त तक टेस्ट किए गए COVID-19 सैंपलों की कुल संख्या 2,02,02,858 है जिसमें 3,81,027 सैंपलों का टेस्ट 2 अगस्त को किया गया है।

Exit mobile version