News Room Post

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या पहुंची 86 हजार के करीब, 2752 की मौत

coronavirus

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या शनिवार को बढ़कर 86 हजार के करीब पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मरीजों की तादाद 85940 पहुंच चुकी है। वहीं इस जानलेवा महामारी से मरने वालों की संख्या 2752 हो गई है। इसके अलावा इस बीमारी से 30153 लोग उपचार के बाद ठीक भी हो चुके हैं।

वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो इस राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से संक्रमण के 159 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही मरीजों की तादाद अब प्रदेश में 4000 के पार पहुंच गई है। शुक्रवार को कुल 123 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी किए गए। राज्य में अब 2165 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

Exit mobile version