News Room Post

33 हजार से अधिक हुए देश में कोरोना के मरीज, 1074 की मौत

corona Virus

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार की सुबह तक मरीजों की संख्या 33 हजार के पार चली गई है। वहीं इससे मरने वालों की संख्या 1074 हो गई है। देशभ में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद बढ़कर 33050 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार , पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से रिकार्ड 66 लोगों की मौत हुई है जबकि मरीजों की संख्या में 1718 का इजाफा हुआ है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 8324 मरीज ठीक हो गए हैं और एक मरीज देश से चला गया था। वहीं 23651 लोगों का अब भी अस्पतालों में संक्रमण का इलाज चल रहा है।

मरने वालों की तादादा राज्यवार देखें तो कोविड-19 से हुई 1,008 मौतों में से सबसे ज्यादा 400 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई थी। इसके बाद गुजरात में 181, मध्य प्रदेश में 119, दिल्ली में 54, राजस्थान में 51, उत्तर प्रदेश में 36 और आंध्र प्रदेश में 31 मरीजों की मौत हुई है।

बता दें कि पूरी दुनिया में 32 लाख 19 हजार लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 2 लाख 28 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 10 लाख लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं।

Exit mobile version