News Room Post

कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए 8 हजार से अधिक मामले

Corona Test

नई दिल्ली। एक तरफ से देश में लॉकडाउन में भारी छूट दी जा रही है तो वहीं कोरोना के मामलों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। हर रोज नए मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। हालत ये है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जोकि बेदह चिंताजनक है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,380 नए मामले सामने आए हैं और 193 मौतें हुईं हैं।

वहीं देश में कोरोना के कुल मरीजों की बात करें तो रविवार सुबह तक देशभर में कोरोना के 1,82,143 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 89,995 सक्रिय हैं और 86,984 ठीक हो चुके मामले। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या 5,164 तक पहुंच गई है।

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण दिल्ली पुलिस के किसी पुलिसकर्मी की मौत का दूसरा मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस के फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शेषमणि पांडेय की मौत हो गई। गौरतलब है कि कांस्टेबल अमित राणा की भी कोरोना के कारण मौत हो गई थी।

गौरतलब है कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1163 नए मामले सामने आए है, जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। इस वायरस से अब तक 18 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 416 लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version