News Room Post

देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 4167, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1,45,380

corona virus

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है। मंगलवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,535 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक दिन में इस जानलेवा महामारी से 146 लोगों की मौत हुई हैं।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में मंगलवार सुबह तक कोरोना के मरीजों की संख्या 1 लाख 45 हजार 380 हो गई है। जिसमें 80,722 सक्रिय मामले हैं। वहीं इससे मरने वालों की कुल संख्या 4167 हो गई है।

वहीं इससे ठीक होने वालों की संख्या 60,490 हो गई है। आपको बता दें कि कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है। लगभग हर देश इस जानलेवा बीमारी से त्रस्त है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका ने वायरस के 1662375 कुल मामलों के साथ #COVID19 से 532 मौतों का रिकॉर्ड बनाया है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 98218 हो गई है, जो किसी भी देश में सबसे ज्यादा है।

Exit mobile version