News Room Post

कोरोना का असर : 31 मार्च तक दिल्ली मेट्रों की सेवा बंद

नई दिल्ली। कोरोना का प्रकोप कुछ इस तरह बढ़ा है कि दिल्ली मेट्रो को अपनी सेवा 31 मार्च तक रोक देनी पड़ी है। इससे पहले दिल्ली मेट्रों ने सिर्फ रविवार तक के लिए अपनी सेवा प्रभावित की थी लेकिन अब एक और नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि, दिल्ली मेट्रों की सेवा 31 मार्च तक के लिए बंद की जाती है।

आपको बता दें कि कोरोना से लड़ने के लिए और इससे लोग कम प्रभावित हों इसके लिए दिल्ली मेट्रों की तरफ से ये कदम उठाया गया है। हालांकि इसके पहले दिल्ली मेट्रों ने रविवार को ही सेवा बंद करने की सूचना जारी की थी। गौरलतब है कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अभूतपूर्व कदम उठा रही है।

केंद्र सरकार ने देश भर में मेट्रो सेवाओं को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो, लखनऊ मेट्रो, नोएडा मेट्रो, कोलकाता मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, बेंगलुरु मेट्रो बंद हो गया है। दिल्ली मेट्रो 31 मार्च अब कोई सेवा नहीं देगी। दिल्ली मेट्रो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए मेट्रो की सेवाएं 31 मार्च तक बंद की जाती है। हालांकि उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो की आंतरिक ऑपरेशनल मेंटेनेंस जारी रहेगा। इसके अलावा मेट्रो परिसर की सुरक्षा सीआईएसएफ के जिम्मे रहेगी।

बता दें कि राज्यों को केंद्र सरकार ने सलाह दी है कि देश के 75 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी जाए। ये 75 वो जिले हैं जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, अथवा जिन जिलों में कोरोना मरीज की वजह से कुछ लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाली बसों का परिचालन भी रोकने का फैसला लिया गया है। ये फैसला एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव मौजूद थे। राज्य सरकार इस बारे में आदेश जारी करेगी। हालांकि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं चलती रहेंगी।

Exit mobile version