News Room Post

देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा हुआ 8 हजार पार

Corona relief camps

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी तेजी के साथ लोगों को अपना शिकार बना रही है। अबतक देश में 8 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। बता दें कि भारत में कोरोना के 8 हजार 356 मामले सामने आए हैं। जिसमें अब तक 273 लोगों की मौत हो गई है। देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से आए हैं। वहां कोरोना 1761 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र में 24 घंटे में 187 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन के भीतर मुंबई में 138 नए केस सामने आए हैं। वहीं, दिल्ली में भी कोरोना मरीजों की संख्या हजार के पार पहुंच चुकी है। दिल्ली में रविवार को 166 नए केस सामने आए। कोरोना (COVID-19) के मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बीच देश में लॉकडाउन के बढ़ने के पूरे आसार हैं। हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

कोरोना अपडेट को लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 909 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 34 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोनो वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 8356 पहुंच गई है। जिसमें 7367 एक्टिव केस शामिल हैं। देश में कोरोना से अब तक 273 मौतें हुई हैं, जबकि 716 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

कोरोना के अधिक मरीजों के मामले में महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तमिलनाडु में भी कोरोना के 969 मरीज हैं। मध्य प्रदेश और तेलंगाना में कोरोना के 500 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। एमपी में कोरोना से अब तक 40 लोग जान गंवा चुके हैं ये सभी आंकड़ें राज्य सरकारों की ओर से जारी किए गए हैं।

Exit mobile version