News Room Post

Covid-19 Update: भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले एक करोड़ के पार, 24 घंटे में सामने आए 25153 नए केस

Coronavirus

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronovirus) से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या एक करोड़ को पार कर गई है। दैनिक मामलों में शनिवार को एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। आपको बता दें कि अमेरिका के बाद सिर्फ भारत में ही एक करोड़ मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में की बात करें तो, देश में कोविड-19 के 25,153 नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं। इससे पहले शुक्रवार को देश में कोविड-19 के 22,889 मामले सामने आए। जबकि 338 मरीजों ने अपनी जान गवाई।

शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,153 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई है। भारत में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,45,136  हो गई है। वहीं अब तक 95 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि देश में लगातार सक्रिय मामलों की संख्या कम होती जा रही है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 3,08,751 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों संख्या घटकर 3.08 लाख हुई। कोरोनावायरस का कुल पाॅजिटिविटी रेट अब 6.25% है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, कोरोनावायरस के लिए कल (18 दिसंबर) तक कुल 16,00,90,514 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,71,868 सैंपल कल टेस्ट किए गए है।

 

Exit mobile version