News Room Post

खुशखबरी: देश में कोरोना के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में सामने आए इतने एक्टिव केस

Coronavirus

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है। देश में कोरोना के नए मामलों में जिस तरह से गिरावट देखने को मिल रही है, वह काफी राहत वाली खबर हैं। मंगलवार को कोविड-19 के करीब 29 हजार नए केस सामने आए, जिससे कुल केसों की संख्या बढ़कर 88,74,291 हो गई। वहीं, अबतक कुल 82 लाख से अधिक लोग पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। पिछले 4 महीनों की यह दैनिक मामलों की सबसे कम संख्या है। इससे पहले 14 जुलाई को 28,498 मामले दर्ज हुए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले  24 घंटों के दौरान 29,164 नए केस मिले हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 88 लाख 74 हजार 291 हो गई है। अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 82 लाख 90 हजार 371 हो गई है, जिसमें 24 घंटे में ठीक हुए 40,791 मरीज भी शामिल हैं। इस महामारी से अब तक 1 लाख 30 हजार 519 मरीज जान गंवा चुके हैं।

बता दें कि कोविड-19 के लिए 16 नवंबर तक कुल 12,65,42,907 सैंपल्स का परीक्षण किया गया। इनमें से, 8,44,382 सैंपल्स का कल टेस्ट किया गया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ये जानकारी दी।

Exit mobile version