News Room Post

BJP उम्मीदवार शिखा राय का केजरीवाल पर निशाना, कहा- ‘कोई भी बेटा अपने परिवार की ये हालत नहीं करता’

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जोर-शोर से पार्टियां प्रचार में जनता के बीच जा रही हैं। ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिखा राय घर-घर जाकर लोगों से मिल रही हैं और जनता से वोट की अपील कर रही हैं। न्यूजरूम पोस्ट से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच स्थानीय मुद्दों को लेकर पहुंच रही हैं जैसे पानी की समस्या, सीवेज सिस्टम जिस पर मौजूदा सरकार ने कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि वो केजरीवाल के उन वादों को लेकर भी जनता के बीच जा रही हैं जो सरकार ने पूरे नहीं किए। उन्होंने कहा कि जनता केजरीवाल सरकार की हकीकत जान गई है।

ग्रेटर कैलाश में आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज द्वारा एमसीडी के काम करवाने के दावे पर उन्होंने कहा कि सिर्फ अपनी फोटो छपवाकर प्रचार के इरादे से उन्होंने पार्क में बेंच और डस्टबीन रखवाए जिसकी कोई जरूरत नहीं थी क्योंकि वो पहले से ही पर्याप्त थे। ग्रेटर कैलाश की समस्याओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि साफ पानी और सीवेज सिस्टम जैसी समस्याएं हैं।

वीडियो-

केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लीनिक के दावे पर उन्होंने कि असल में जनता के साथ धोखेबाजी की गई है। स्कूल के कमरे बनाकर ही सिर्फ शिक्षा के सुधार का दावा नहीं किया जा सकता।

केजरीवाल खुद को दिल्ली का बेटा कह रहे हैं इस सवाल पर शिखा राय ने कहा कि दिल्ली के सीएम ढाई साल दिल्ली में नहीं रहे। जब दिल्ली के लिए नीतियां बनाने का वक्त था तब वो दिखे नहीं। कोई भी बेटा अपने परिवार को बदतर हालत में नहीं लाता, अपने परिवार को बढ़ाता है पीछे नहीं धकेलता। उन्होंने कहा कि 6 महीने में काम का दावा सिर्फ दिखावा है। दिल्ली की जनता ने उन्हें 5 वर्ष का समय दिया था, काम करना ही था तो पहले वर्ष से ही काम होता लेकिन नहीं किया।

आपको बता दें कि ग्रेटर कैलाश में बीजेपी प्रत्याशी शिखा राय का मुकाबला आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक सौरभ भारद्वाज से है। वहीं कांग्रेस ने सुखबीर सिंह पवार को टिकट दिया है।

Exit mobile version