News Room Post

Delhi Nursery Admission 2021: 15 फरवरी के बाद शुरू हो सकती है दाखिले की प्रक्रिया

नई दिल्ली। दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी कक्षा के दाखिले की प्रक्रिया (Delhi Nursery Admission 2021) के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक, दाखिले की प्रक्रिया 15 फरवरी 2021 के बाद से शुरू हो सकती है। इस मामले पर शिक्षा विभाग ने सभी प्राइवेट अन-ऐडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों से अपने विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।

इन निर्देशों के मुताबिक, निजी स्कूलों को अपने लोकेशन के जीपीएस कोऑर्डिनेट्स और आर्थिक रूप से कमजोर एवं दिव्यांग कोटे सीटों की संख्या की जानकारी 15 फरवरी तक सबमिट करनी हैं। माना जा रहा है कि इन स्कूलों के डाटा कलेक्शन के बाद सभी स्कूलों में इन वर्गों के लिए 25 फीसदी आरक्षित सीटों की संख्या की अपटेडेट लिस्ट किये जाने के साथ ही दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2021 की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

आपको बता दें कि दिल्ली के लगभग 1700 निजी स्कूलों में नर्सरी कक्षा में एडमिशन को लेकर अधिसूचना नवंबर में जारी कर दी जाती है। साथ ही नर्सरी एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म दिसंबर से उपलब्ध करा दिये जाते हैं। हालांकि, इस साल कोरोना महामारी के चलते शैक्षणिक सत्र 2020-21 में हुई देरी हुई। जिससे अगले सत्र यानि वर्ष 2021-22 के लिए दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2021 की प्रक्रिया शुरू होने में भी हुई है।

कुछ समय पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि जल्द ही प्रक्रिया शुरू होने वाली है साथ ही बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्रक्रिया में देरी हुई। उन्होंने 2 फरवरी को निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों एवं अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान कहा था, ”नर्सरी एडमिशन हम जल्द ही शुरू करेंगे। इस वर्ष महामारी के चलते प्रक्रिया शुरू करने में देरी हुई है।”

Exit mobile version