News Room Post

दिल्ली की सभी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द, मनीष सिसोदिया ने किया ऐलान, जानिए अब क्या होगा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटी में अब इस साल परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगीं। छात्र-छात्राओं के इंटर्नल एग्जाम के आधार पर इवेल्यूएशन कराकर उन्हें उत्तीर्ण किया जाएगा। आम आदमी पार्टी सरकार ने इसकी घोषणा की है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को एक डिजिटल पत्रकार वार्ता में कहा है कि केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली सभी यूनिवर्सिटी के लिए भी यही रास्ता अपनाया जाए। उन्होंने यह सुझाव दिया, लेकिन मानना या मानना केंद्र सरकार पर निर्भर करता है।

दिल्ली उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा है कि सभी यूनिवर्सिटीज को फाइनल एग्जाम कैंसल कर छात्रों के इवैल्युएशन का कोई पैमाना तैयार कर डिग्री जल्द से जल्द देने के लिए कहा गया है। कोरोना की वजह से एग्जाम लेना और डिग्री न देना अन्याय होगा। ये निर्णय स्टेट यूनिवर्सिटीज के लिए लिया गया है।

आप भी सुनिए क्या कहा शिक्षा मंत्री ने…

Exit mobile version