News Room Post

Yogi Adityanath’s Rally : राम मंदिर निर्माण के बाद योगी आदित्यनाथ ने अब इस संकल्प से जुड़ने का किया आह्वान

नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का परचम लहराने के प्रयास में पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में योगी ने आज इत्र नगरी कन्नौज, कानपुर और उन्नाव में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान योगी ने कहा कि पहले आप सब कसम खाते थे, सौगंध राम की खाते हैं, अब ये सौगंध पूरी हो गई है। अब मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के लिए, आत्मनिर्भर भारत के लिए जो संकल्प पूरा देश ले रहा है उससे जुड़ने का समय आ गया है।

योगी बोले, अब तक चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं और सोमवार को चौथे चरण के लिए वोटिंग होगी। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मतदान होता जा रहा है हर तरफ से ये गूंज सुनाई दे रही है कि अबकी बार 400 पार। योगी ने कहा, आपका उत्साह दिखाता है कि वो संकल्प पूरा होने वाला है जो हमने मोदी जी को कहा है, उत्तर प्रदेश की 80 लोक सभा सीटों पर 80 कमल खिलेंगे और 80 कमल की माला उनको पहनाई जाएगी।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि वो कन्नौज से इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि इंडी गठबंधन का कोई नेता चुनाव लड़ने को तैयार ही नहीं था। सीएम बोले, अखिलेश कह रहे हैं कि मैं यहां सेवा करना चाहता हूं, जब सेवा का मौका था तब तो कन्नौज के इत्र में बदबू फैलाने का काम कर रहे थे। हर दूसरे दिन यूपी में दंगा करवा रहे थे।

यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी का संकल्प देश के लिए है और कांग्रेस तथा एसपी का संकल्प अपने परिवार के लिए है। उनको सत्ता इसलिए चाहिए कि अपने परिवार को धन सम्पदा से मजबूत कर सकें। जबकि बीजेपी राष्ट्र को मजबूत बनाने में जुटी है।

Exit mobile version