News Room Post

Amit Shah In Pali : गृहमंत्री अमित शाह ने बताया क्यों चाहिए 400 से ज्यादा सीट, पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज गुजरात की गांधीनगर सीट से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद गृहमंत्री राजस्थान के पाली में एक विशाल रैली में शामिल हुए। इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, देश के लोगों ने फैसला किया है कि कोई गलती नहीं होगी, ‘अब की बार 400 पार’। गृहमंत्री बोले, जो लोग पूछते हैं कि एनडीए को 400 से ज्यादा सीटों की जरूरत क्यों है, उन लोगों को मैं बताना चाहता हूं चाहे वह ओबीसी हो, एससी हो या एसटी, पीएम मोदी आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक हैं।

गृहमंत्री ने रैली में उपस्थित लोगों से कहा कि जब आप लोगों ने हमें 300 से ज्यादा सीटें जिताईं तो हमने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया, भारत की अर्थव्यवस्था को विश्व में 5वें स्थान पर ला दिया, सैन्यकर्मियों को वन रैंक-वन पेंशन दी, तीन तलाक खत्म करके मुसलमान बेटियों को इस कुप्रथा से राहत दिलाई, विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया, देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू किया और सबसे बड़ी बात, आपने 300 पार कराया, हमने अयोध्या में भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कराया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि राजस्थान का जम्मू-कश्मीर से क्या लेना-देना? गृहमंत्री बोले, कांग्रेस नेता शायद नहीं जानते जब भी देश की सीमा और कश्मीर पर हमला हुआ है तो राजस्थान के जवानों ने उसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपने प्राणों तक का बलिदान दिया है। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘राहुल बाबा’ ने कहा था कि कश्मीर से धारा 370 हटाई गई तो खून की नदियां बहेंगी। पीएम मोदी ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 खत्म कर दी। ‘राहुल बाबा’ आप क्या बात कर रहे थे, खून की नदियां, किसी ने पत्थर फेंकने की हिम्मत भी नहीं की।

Exit mobile version