नई दिल्ली। बीजेपी ने आखिरकार आज यूपी की बहुचर्चित कैसरगंज लोकसभा सीट पर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया। इस सीट को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे, वैसा ही हुआ। बीजेपी ने मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का पत्ता काट दिया है हालांकि टिकट उन्हीं के बेटे करण भूषण सिंह को दिया है। वहीं रायबरेली सीट से भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी गई है। पार्टी ने यहां से दिनेश प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। बृजभूषण शरण सिंह का कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में बहुत अच्छा खासा दबदबा माना जाता है। ऐसे में बृजभूषण की पक्की दावेदारी को देखते हुए बीजेपी किसी और प्रत्याशी पर दांव लगाने में हिचक रही थी, लेकिन कुश्ती खिलाड़ियों के आरोपों के बाद बृजभूषण का विरोध भी हो रहा था जिसके बाद ये फैसला लिया गया कि टिकट बृजभूषण की जगह उनके छोटे बेटे करण भूषण को दे दी जाए।
बृजभूषण के छोटे बेटे करण भूषण सिंह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से बीबीए और एलएलबी किया है। उनके पास ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट का डिप्लोमा भी है। करण मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ और सहकारी ग्राम विकास बैंक (नवाबगंज, गोण्डा) के अध्यक्ष भी हैं। वहीं बृजभूषण के बड़े बेटे और करण भूषण के बड़े भाई प्रतीक भूषण सिंह बीजेपी से ही विधायक हैं। वहीं रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह साल 2019 में चुनाव लड़े थे लेकिन सोनिया गांधी से हार गए थे। दिनेश प्रताप सिंह पहले कांग्रेस में ही थे।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″><p lang=”hi” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%95%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#कैसरगंज</a> से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कट गया. <br><br>बीजेपी में विवादों से बचने के लिए उनके बेटे करणभूषण सिंह को उम्मीदवार बना दिया है.<br><br>बेटे ने पैर छूकर आशीर्वाद भी ले लिया। <br><br>समर्थक नारा लगा रहे हैं, <br>"सांसद जी जिंदाबाद" <a href=”https://t.co/U7mTqrCsgQ”>pic.twitter.com/U7mTqrCsgQ</a></p>— Narendra Pratap (@hindipatrakar) <a href=”https://twitter.com/hindipatrakar/status/1785918861017321571?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 2, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन शोषण का केस चल रहा है। पिछले साल की शुरुआत में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट के साथ कई अन्य पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ जंतर मंतर पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की थी। इसी के बाद बृजभूषण को कुश्ती महासंघ से इस्तीफा देना पड़ा था। इस मामले ने देशभर में बहुत तूल पकड़ा था। तभी से ऐसे सवाल उठने लगे थे कि क्या बृजभूषण शरण सिंह को बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट देगी? मगर अब सवाल पर पूर्णविराम लग गया है।