News Room Post

PM Narendra Modi In Gujrat : कांग्रेस मर रही, पाकिस्तान रो रहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने चलाए शब्द बाण, कहा-शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उतावला है पड़ोसी देश

नई दिल्ली। हमारा सपना साल 2047 में भारत की आजादी के 100 साल पूरे होने के अवसर पर देश को ‘विकसित राष्ट्र’ बनाने का है। गुजरात के आणंद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस को सूक्ष्मदर्शी से भी ढूंढना मुश्किल हो रहा है। मजे की बात यह है कि यहां कांग्रेस मर रही है वहां पाकिस्तान रो रहा है। कांग्रेस के लिए पाकिस्तान के नेता दुआ कर रहे हैं। पीएम बोले, शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है। पाकिस्तान और कांग्रेस की पार्टनरशिप आज पूरी तरह एक्सपोज हो गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के आतंक का टायर पंक्चर हो गया है। जो देश आतंक एक्सपोर्ट करता था वह आटे के लिए दर-दर भटक रहा है। नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस के शहज़ादे माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं, लेकिन 75 साल तक हिंदुस्तान के सभी हिस्सों पर यह लागू नहीं होता था। कश्मीर में संविधान लागू नहीं होता था, धारा 370 दीवार बनकर खड़ी थी, जिसे हमने ज़मीदोज़ कर दिया।

मोदी ने कहा कि देश ने 60 साल तक कांग्रेस का राज देखा है और देश ने 10 साल भाजपा का सेवा काल भी देखा है। वो शासन काल था, ये सेवा काल है। कांग्रेस के 60 साल के शासन में करीब 60 प्रतिशत ग्रामीण आबादी के पास शौचालय नहीं था। 60 साल बाद 10 साल में भाजपा सरकार ने शत प्रतिशत शौचालय बना दिए। 60 साल में कांग्रेस देश में सिर्फ 3 करोड़ ग्रामीण घरों तक ही नल से जल की सुविधा पहुंचा पाई यानी 20 प्रतिशत भी नहीं, वहीं बीजेपी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में नल से जल पहुंचने वाले घरों की संख्या 14 करोड़ घर हो गई है, यानी 75 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंच रहा है।

Exit mobile version