News Room Post

Election Commission’s Baton On Randeep Surjewala : कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर लगा बैन, नहीं कर पाएंगे प्रचार, चुनाव आयोग की कार्रवाई के पीछे ये है वजह

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया। चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे की रोक लगा दी। यह रोक आज शाम 6 बजे से लेकर अगले 48 घंटे तक जारी रहेगी। चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक कांग्रेस नेता सुरजेवाला इस दौरान मीडिया में किसी तरह का इंटरव्यू भी नहीं दे पाएंगे।

गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक चुनावी सभा के दौरान बीजेपी सांसद और मथुरा से लोकसभा प्रत्याशी हेमा मालिनी के खिलाफ बहुत ही अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद बीजेपी पूरी तरह से कांग्रेस और सुरजेवाला पर हावी हो गई थी। बीजेपी की ओर से चुनाव आयोग में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराते हुए कांग्रेस नेता सुरजेवाला पर कार्रवाई की मांग की गई थी। जिसके चलते चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता सुरजेवाला पर 48 घंटे का बैन लगा दिया।

वहीं कांग्रेस की महिला नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने भी पिछले दिनों बालीवुड अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ बहुत ही अभद्र टिप्पणी की थी। इसको लेकर भी काफी हो हल्ला मचा था और बीजेपी की ओर से सुप्रिया श्रीनेत की शिकायत भी चुनाव आयोग में की गई थी। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी करने के दौरान ही चुनाव आयोग तरफ से सभी राजनीतिक दलों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई थी। इस एडवाइजरी में चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और उनके नेताओं से उनके बयानों में संयम बरतने को कहा था। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया था कि नेताओं को विरोधियों के लिए किसी भी प्रकार की निजी टिप्पणी से बचना चाहिए। इसके साथ ही अपने बयानों में नेताओं को मर्यादा बरतने की सलाह भी चुनाव आयोग द्वारा दी गई थी।

Exit mobile version