News Room Post

Narendra Modi Attacks Rahul Gandhi: राहुल गांधी के बयान को पीएम मोदी ने रुद्रपुर की जनसभा में बनाया मुद्दा, बोले- कांग्रेस देश को अराजकता में झोंकना चाहती है

modi and rahul gandhi

रुद्रपुर। एक बार सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि नेताओं को बयान देते वक्त संभलकर बोलना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की इस हिदायत के बाद भी नेता जो मन में आए कहते हैं और वो मुद्दा बन जाता है। खासकर चुनाव के वक्त दिए गए नेताओं के इसी तरह के विवादित बयान बैकफायर भी कर जाते हैं। ठीक ऐसा ही कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के साथ हुआ है। दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्ष की रैली के दौरान राहुल गांधी ने जो बयान दिया था, उसे आज उत्तराखंड के रुद्रपुर में जनसभा करते वक्त पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ा मुद्दा बना दिया।

पहले आपको बताते हैं कि मोदी ने रुद्रपुर में राहुल गांधी के किस बयान को मुद्दा बनाया। पीएम मोदी ने रुद्रपुर में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तमाम निशाने साधे। इनमें भ्रष्टाचार, परिवारवाद, कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को देने के मसले थे। इन सभी मसलों पर को उठाकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। पीएम मोदी ने इसके अलावा राहुल गांधी के बयान का हवाला देते हुए कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया। मोदी ने रुद्रपुर की जनसभा में कहा कि कांग्रेस इस देश को अराजकता में झोंकना चाहती है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर देश को अराजकता में झोंकने का आरोप इसलिए लगाया, क्योंकि राहुल गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में देश में आग लग जाने का बयान दिया था। राहुल गांधी ने विपक्ष की रैली के दौरान भाषण देते हुए कहा था कि अगर बीजेपी ने मैच फिक्सिंग कर चुनाव जीता और संविधान को बदलने की कोशिश की, तो देश में आग लग जाएगी। राहुल गांधी के इसी बयान को कांग्रेस के खिलाफ मोदी ने मुद्दा बनाया है। राहुल के इसी बयान पर पहले भी बीजेपी के तमाम नेता प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस और विपक्षी दलों को घेर चुके हैं। राहुल गांधी पर बीजेपी के नेता पहले भी आरोप लगाते रहे हैं कि जॉर्ज सोरोस जैसे विदेशियों के हाथ वो खेल रहे हैं।

Exit mobile version