News Room Post

PM Narendra Modi : कांग्रेस के लिए अल्पसंख्यक सिर्फ एक, उसका अपना प्रिय वोट बैंक, पीएम नरेंद्र मोदी की इस बात के क्या हैं मायने

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के डिंडोरी में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस के लिए अल्पसंख्यक सिर्फ एक ही है, उसका अपना प्रिय वोट बैंक। मोदी बोले, मुझे याद है मैं जब गुजरात का मुख्यमंत्री था तब कांग्रेस चाहती थी कि देश के सारे बजट का 15 प्रतिशत सिर्फ मुसलमानों पर खर्च हो। उस समय मैंने कांग्रेस की इस बात का पुरजोर विरोध किया था। बीजेपी के जबरदस्त विरोध के बाद कांग्रेस के लोग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए थे। अब एक बार फिर कांग्रेस एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को छीनकर अपने चहेते वोटबैंक को देने का मन बना रही है।

उद्धव ठाकरे को निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा, नकली शिवसेना ने बाला साहेब ठाकरे के हर सपने को चकनाचूर कर दिया है। बाला साहेब का सपना अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का था। बाला साहेब का सपना था जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म हो। आज जब उनका ये सपना पूरा हुआ तो उससे सबसे ज्यादा चिढ़ नकली शिवसेना को हो रही है। कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा दिया और नकली शिवसेना के लोगों ने भी वही रास्ता चुना।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग मंदिर के बारे में बकवास कर रहे हैं और नकली शिवसेना पूरी तरह से चुप है। उनकी साझेदारी पाप की पार्टनरिशिप है और उनका पाप पूरी जनता के सामने उजागर हो गया है। मोदी ने कहा कि नकली शिवसेना वाले उस कांग्रेस को सिर पर उठाए घूम रहे हैं वो वीर सावरकर को गाली देते हैं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के आगे घुटने टेकने वाली ये नकली शिवसेना को सजा देने का मन पूरे महाराष्ट्र ने बना लिया है। अभी चार चरण के जो चुनाव हुए हैं, जनता ने उन्हें हर चारों तरफ से चित्त कर दिया है।

Exit mobile version