नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के प्रचार के अंतिम दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के होशियारपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने इंडी गठबंधन को चेतावनी देते हुए कहा, मैं चुप बैठा हूं, जिस दिन मैंने मुंह खोला, सात पीढ़ियों के पापों का पर्दाफाश कर दूंगा। मुझे जितनी गालियां देनी है दे दो, लेकिन देश की सेना का अपमान मोदी सहन नहीं करेगा।
Hoshiarpur, Punjab: “Modi’s aim is to make India’s armed forces the most modern, the most capable, and truly self-reliant. But the INDI Alliance’s illicit earnings are being disrupted by Modi’s campaign, which is why they are getting angry with Modi… I remain silent so don’t… pic.twitter.com/IXlY9zVxw6
— IANS (@ians_india) May 30, 2024
पीएम बोले, मोदी का लक्ष्य भारत की सशस्त्र सेनाओं को सबसे आधुनिक, सबसे सक्षम और सच्चे अर्थ आत्मनिर्भर बनाना है, लेकिन मेरे इस अभियान से इंडी गठबंधन की अवैध कमाई बाधित हो रही है, यही कारण है कि वो मोदी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। मोदी ने कहा कि सिर्फ 26 जनवरी में परेड के लिए सेना तैयार नहीं की जाती है, सेना लड़ाई के लिए, दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए और मां भारती की रक्षा के लिए तैयार की जाती है। मोदी बोले इंडी गठबंधन के लोगों ने सेना को भी राजनीतिक हथियार बना दिया है। इससे बड़ा पाप और कुछ नहीं हो सकता है।
Hoshiarpur, Punjab: “The same people who demanded proof from our army for the surgical strike are the ones who, during Nehru’s era, gave China a clean chit in the 1962 war, continuously humiliating India’s forces. The Congress and the INDI Alliance have left no stone unturned in… pic.twitter.com/HE4jntlIdl
— IANS (@ians_india) May 30, 2024
सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सेना से सबूत मांगने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने नेहरू के जमाने में 1962 के युद्ध में भारत की सेनाओं को लगातार अपमानित करते हुए चीन को क्लीन चिट दे दी थी। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने हमारी सेना को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
Hoshiarpur, Punjab: “Congress has joined hands with a deeply corrupt party; not only that, it is also a terribly deceitful party… Here they are pretending to fight openly, but in Delhi, they were fighting elections together, and people haven’t forgotten. This deceitful party’s… pic.twitter.com/xgoBY2y5LN
— IANS (@ians_india) May 30, 2024
पीएम बोले, कांग्रेस ने अत्यंत भ्रष्ट आम आदमी पार्टी से हाथ मिलाया है। यह बेहद धोखेबाज पार्टी है। पंजाब में तो ये खुलकर लड़ने का नाटक कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली में ये दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़े। मोदी बोले, इस धोखेबाज पार्टी की भ्रष्टाचार की पहली सरकार कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में बनी थी, और इसीलिए उन्होंने कांग्रेस से ही भ्रष्टाचार सीखा है।
#WATCH होशियारपुर, पंजाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मोदी ने एक संकल्प लिया है कि वो दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण किसी को भी छीनने नहीं देगा… ये कांग्रेस और INDI गठबंधन वाले मेरी इस कोशिश से भी भड़के हुए हैं… इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड… pic.twitter.com/W3BXhFJURM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, मोदी ने एक संकल्प लिया है कि वो दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण किसी को भी छीनने नहीं देगा। कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले मेरी इस कोशिश से भी भड़के हुए हैं। इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीनने का रहा है। ये संविधान की भावना का, बाबा साहब अंबेडकर की भावना का अपमान कर रहे हैं। ये दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर उसे सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों को देना चाहते हैं। मोदी ने इनकी इस सबसे बड़ी साजिश से पर्दा उठा दिया है, इसलिए ये बौखलाए हुए हैं और मोदी को लगातार नई-नई गालियां देते रहते हैं।