News Room Post

Hema Malini On Randeep Surjewala: ‘पीएम मोदी से सीखें महिला सम्मान’, हेमा मालिनी का कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर पलटवार, बीजेपी ने राहुल-प्रियंका को घेरा

मथुरा। यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला के खुद पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। हेमा मालिनी ने कहा है कि वो विपक्ष में हैं और ये उनका काम है। वे अच्छी बात नहीं करते। हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा की जनता उनके साथ है और वे सभी खुश हैं। हेमा मालिनी ने और क्या कहा, ये भी सुन लीजिए।

इस बीच, बीजेपी ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के हेमा मालिनी पर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान पर पलटवार किया है। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे नारी शक्ति का अपमान करार दिया और कहा कि इस मामले में प्रियंका गांधी ने चुप्पी साध रखी है और राहुल गांधी सिर्फ सियासत के लिए महिलाओं के मुद्दे उठाते हैं।

दरअसल, रणदीप सुरजेवाला पर आरोप लगा है कि उन्होंने हेमा मालिनी के लिए बहुत ही अशालीन शब्दों का प्रयोग किया। सुरजेवाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसमें वो कथित तौर पर हेमा मालिनी के बारे में कहते सुनाई दिए कि चाटने के लिए उनको सांसद बनाया। इसी पर अब हेमा मालिनी और बीजेपी ने रणदीप सुरजेवाला को घेरा है। वहीं, सुरजेवाला की तरफ से अब इस बयान पर कहा जा रहा है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। हालांकि, वो इस मामले में खुद तो घिरे ही हैं, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस को भी बीजेपी के निशाने पर ला दिया है। न्यूजरूम पोस्ट सुरजेवाला के वायरल वीडियो की तस्दीक नहीं करता।

Exit mobile version