News Room Post

Lok Sabha Election Plan Of BJP: यूपी में लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने बनाया मेगा प्लान, पीएम मोदी को धुरी बनाकर मैदान मारने की तैयारी

Lok Sabha Election Plan Of BJP: लोकसभा चुनाव के लिए देश तैयार है। देश के साथ ही राजनीतिक दल भी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कमर कस चुके हैं। सबकी नजर एक बार फिर यूपी पर टिकी है। इसकी वजह ये है कि यूपी में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें हैं।

Modi and Yogi

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए देश तैयार है। देश के साथ ही राजनीतिक दल भी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कमर कस चुके हैं। सबकी नजर एक बार फिर यूपी पर टिकी है। इसकी वजह ये है कि यूपी में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें हैं। यूपी में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और उसके सहयोगी दलों व समाजवादी पार्टी के बीच है। हालांकि, मैदान में मायावती की बीएसपी के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम, पल्लवी पटेल की अपना दल कमेरावादी और महान दल भी हैं। जाहिर है, यूपी की हर लोकसभा सीट पर कई कोण का मुकाबला होना है। बीजेपी ने दावा किया है कि वो सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी। वहीं, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का दावा है कि सभी 80 सीटों पर वो बीजेपी को शिकस्त देंगे।

इन दावों और प्रतिदावों के बीच बीजेपी ने मेगा प्लान बनाया है। बीजेपी ने सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के जरिए यूपी में लोकसभा सीटों को जीतने का प्लान बनाया है। मोदी अब तक कई बार यूपी आ चुके हैं। बीते दिनों वो मेरठ पहुंचे थे। अब जानकारी मिल रही है कि पीएम मोदी के 17 से ज्यादा रोड शो और जनसभा कराने का प्लान बीजेपी ने तैयार किया है। यूपी के हर इलाके में मोदी के ये रोड शो और जनसभाएं होंगी। इसके अलावा मोदी हर जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी लगातार संपर्क में रहेंगे। वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देते रहेंगे।

बीजेपी ने यूपी में सभी बूथ तक वोटरों को पहुंचाने का भी खाका तैयार किया है। जानकारी के मुताबिक हर बूथ के लिए कार्यकर्ताओं की टीम बीजेपी ने बनाई है। ये टीम देखेगी कि किसने वोट नहीं डाला है। उसके घर जाकर बूथ तक ले जाने की कोशिश बीजेपी की टीम करेगी। बीजेपी इस प्रयास में है कि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो, ताकि लोकसभा चुनाव में उसके प्रत्याशियों की जीत का मार्जिन काफी रहे।

Exit mobile version