News Room Post

Lok Sabha Rajasthan Election Results 2024 In Hindi : राजस्थान में 14 सीटों के साथ बीजेपी को बढ़त, कांग्रेस को मिली 8 सीटें

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कई राज्यों में मतगणना पूरी हो चुकी है तो कई में जारी है। बीजेपी के लिए कई राज्यों में नतीजे चौंकाने वाले हैं। बात अगर राजस्थान की करें तो यहां लोकसभा की कुल 25 सीटों में बीजेपी 14 सीटों पर जीती है वहीं कांग्रेस 8 सीटों तक सिमटती गई है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीआई, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलटीपी) और भारत आदिवासी पार्टी के हिस्से 1-1 सीट आई है। बात अगर एग्जिट पोल की करें तो बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के हिस्से में लगभग 20 से 23 सीटों का अनुमान लगाया गया था। वहीं कांग्रेस के हिस्से 3 से 4 सीटों का अंदाजा था। इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ने 1से 2 सीट अन्य दलों के खाते में भी जाती बताई थी। मगर आज के नतीजों में बीजेपी ने बढ़त जरूर बनाई है मगर उम्मीदों से कम।

Party – Win Seat
Bharatiya Janata Party – 14
Indian National Congress – 8
CPI(M) – 1
Rashtriya Loktantrik Party – 1
Bharat Adivasi Party – 1
Total – 25

वहीं हरियाणा में रुझानों के मुताबिक बीजेपी के लिए अच्छी खबर नहीं है। यहां कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर है।  हरियाणा की कुल 10 लोकसभा सीटों में कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है। वहीं बीजेपी भी रुझानों में 5 सीटों पर कब्जा जमाती दिख रही है। हालांकि इससे पहले के रुझानों में बीजेपी के हिस्से 4 सीट आती दिख रही थी। जबकि एक सीट आम आदमी पार्टी के खाते में जाती नजर आ रही है। ज्यादातर एग्जिट पोल में हरियाणा में बीजेपी के हिस्से 6 से 8 सीटें आने की उम्मीद जताई जा रही थी जबकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के खाते में लगभग 2 से 4 सीटों के आंकड़े का अनुमान लगाया गया था। मगर रुझानों में जो नतीजे आए हैं वो इसके उलट हैं। हरियाणा तो बीजेपी ज्यादा सीटें निकालने को लेकर आश्वस्त थी मगर यहां के रुझानों को देखकर बीजेपी नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें और कांग्रेस खेमे में खुशी का माहौल है।

Party – Leading Seat
Indian National Congress – 5
Bharatiya Janata Party – 5
Aam Aadmi Party – 0
Total – 10

Exit mobile version