नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद वोटों की गिनती भी पूरी हो गई। उत्तर प्रदेश में मतगणना के बाद जो नतीजे सामने आए हैं वो एग्जिट पोल के नतीजों से बिलकुल उलट हैं। प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने का दावा करने वाली बीजेपी को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के इंडी गठबंधन ने जोर का झटका दिया है।
चुनाव आयोग के अनुसार एसपी और कांग्रेस का इंडी गठबंधन बीजेपी और उसके सहयोगी दलों से आगे निकल गया है। एनडीए के खाते में जहां 36 सीटें आई हैं तो वहीं इंडी गठबंधन ने 43 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं 1 सीट आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के हिस्से में गई है। अलग – अलग दलों की बात करें तो बीजेपी 33 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है। वहीं उसकी सहयोगी पार्टी जयंत चौधरी की आरएलडी 2 सीटों पर जीती है जबकि अपना दल सोनेलाल 1 सीट पर पर जीतने में कामयाब रहा है। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी द्वारा बीजेपी को कड़ी टक्कर दी गई है। अखिलेश यादव की पार्टी ने बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए 37 सीटों पर विजय प्राप्त की है। वहीं सपा की सहयोगी कांग्रेस 6 सीटों पर जीती है। इन नतीजों को देखकर एक ओर जहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता जोश से भरे हुए नजर आ रहे हैं वहीं बीजेपी और अन्य सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं के चेहरे मुरझाए हुए हैं। आपको बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल में यूपी में एनडीए को 65 से 70 सीटों का अनुमान लगाया गया था। वहीं बीजेपी के सभी नेता इस बार दावा कर रहे थे कि यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है। बीजेपी के लिए सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नतीजा फैजाबाद सीट का माना जा रहा है जहां सपा के कैंडिडेट ने बीजेपी प्रत्याशी को हरा दिया। इसके अतिरिक्त सुलतानपुर से मेनका गांधी भी चुनाव हार गईं। बीजेपी के कई और दिग्गज नेता भी अपनी सीट नहीं बचा पाए।
Party – Win
Bharatiya Janata Party – 33
Samajwadi Party – 37
Congress – 6
Rashtriya Lok Dal – 2
Azad Samaj Party (Kanshi Ram) – 1
Apna Dal (Soneylal) – 1
Total – 80